वैश्विक सेलफोन ट्रैकिंग को एनएसए ने बताया वैध

वैश्विक सेलफोन ट्रैकिंग को एनएसए ने बताया वैध

वैश्विक सेलफोन ट्रैकिंग को एनएसए ने बताया वैधवाशिंगटन : अमेरिकी की जासूसी संस्था राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने दुनिया भर के सेलफोन की निगरानी के अपने कदम का यह दावा करते हुए बचाव किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यापक प्रभाव के आदेश के अनुसार विदेशों के सेलफोन की ट्रैकिंग वैध है और इस तरह के कार्यक्रमों का उपयोग दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक हिस्सों में किया गया है।

एनएसए की प्रवक्ता वानी वाइन्स ने एक बयान में कहा, ‘‘यह (डेटा एवं अन्य सूचना) एकत्रीकरण एफआईएसए (विदेशी खुफियागीरी टोह विधेयक) का उल्लंघन नहीं करता।’’

एनएसए का बयान वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद आया जिसमें कहा गया है कि एनएसए हर दिन दुनिया भर के सेलफोन के अता-पता का तकरीबन पांच अरब रेकार्ड रखती है जिनमें अमेरिकी और गैर अमेरिकी नागरिक दोनों हैं।

वाइन्स ने कहा, ‘‘यह सर्वव्यापी नहीं है। एनएसए हर सेलफोन की अवस्थिति नहीं जानती और ना ही वह हर सेलफोन की अवस्थिति का पता लगा सकती है।’’ एनएसए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस क्षमता का उपयोग युद्धक्षेत्रों समेत दुनिया के कुछ सर्वाधिक खतरनाक हिस्सों में किया गया है जहां आतंकवादी राष्ट्र को नुकसान पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से योजना बना रहे हैं।’’

एनएसए के एक अधिकारी ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट का प्रत्यक्ष उल्लेख किए बगैर कहा कि ट्रैकिंग सिर्फ विदेशी संचार का हो रहा है और उसमें देश के सेलफोन शामिल नहीं हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘एनएसए ईओ 12333 आपरेशनों के दौरान अमेरिकी नागरिकों के संचार प्राप्त करने से परहेज करती है और एफआईएसए के प्रतिबंधों के अनुपालन के लिए डेटा एकत्रीकरण प्रक्रियाएं इस्तेमाल करती है।’’

वाइन्स ने कहा कि वैश्विक सेलफोन अवस्थिति के आंकड़े शासकीय आदेश 12333 के नाम से जाने जाने वाले व्हाइट हाउस के आदेश के तहत जमा किए जाते हैं जिसके तहत सभी अमेरिकी खुफियागीरी आती है।

एनएसए की प्रवक्ता वाइन्स ने कहा कि खुफिया कानून के तहत वैध प्रतिबंध अभी भी सेलफोन की ट्रैकिंग पर लागू होते हैं। जब एनएसए के विश्लेषकों को यह अहसास होता है कि उन्होंने अनजाने में किसी अमेरिकी की सूचना एकत्र कर ली है तो वे उसे संभव होने पर उसे अलग कर लेंगे या बाकी सूचनाओं से अलग रखेंगे। वे उस सूचना तक पहुंच भी सीमित करेंगे और इस सूचना को रखे जाने की अवधि को भी सीमित करेंगे।

एनएसए के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा मिले कुछ दस्तावेजों में दिखाया गया था कि एनएसए ने स्थानीय स्तर पर हर रोज दुनिया भर के करोड़ों सेलफोनों के स्थल डेटा के लगभग 5 अरब रिकॉर्ड रिकॉर्ड इकट्ठे करती है। उसने ऐसा अंतर्राष्ट्रीय सेलफोन यातायात में शामिल केबल का टैपिंग कर के किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 17:18

comments powered by Disqus