पाकिस्तान के साथ परमाणु सहयोग जारी रहेगा: चीन

पाकिस्तान के साथ परमाणु सहयोग जारी रहेगा: चीन

बीजिंग : चीन ने आज कहा कि पाकिस्तान के साथ परमाणु उर्जा के क्षेत्र में निकट सहयोग जारी रहेगा। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि परमाणु उर्जा पर चीन और पाकिस्तान के बीच सहयोग सिर्फ शांतिपूर्ण उद्देश्य और जनहित के लिए है।

कराची में विशाल परमाणु उर्जा संयंत्र के निर्माण से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने वषरें से असैन्य परमाणु उर्जा पर सहयोग किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का सहयोग अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं तथा अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी के सुरक्षा मानकों के मुताबिक शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है।’’ बीते 26 नवंबर को पाकिस्तान ने कराची में परमाणु परिसर के निर्माण का काम आरंभ किया। इसमें दो चीनी रिएक्टर होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 23:27

comments powered by Disqus