Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 12:59

तेहरान : ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अपने देश के परमाणु कार्यक्रम को लेकर विश्व के प्रमुख देशों के साथ हुए समझौते की सराहना करते हुए कहा है कि इससे `नए बुलंदियों की शुरूआत` होगी।
रूहानी ने ट्विटर पर कहा, `वार्ता कर रहे दलों के अथक प्रयासों के साथ रचनात्मक संवाद से नए क्षितिज की शुरूआत हुई है।` उन्होंने इसी साल राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत का हवाला देते हुए कहा कि यह समझौता संभव हो सका क्योंकि ईरानी जनता ने आधुनिकीकरण के लिए मतदान किया।
जिनेवा में ईरान, अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच एश्टन की अध्यक्षता में चार दिन से ज्यादा चली वार्ता के बाद समझौते का ऐलान किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 12:59