प्रेमिका को सरप्राइज देने के लिए वॉशिंग मशीन में फंसा न्यूड प्रेमी!

प्रेमिका को सरप्राइज देने के लिए वॉशिंग मशीन में फंसा न्यूड प्रेमी!

प्रेमिका को सरप्राइज देने के लिए वॉशिंग मशीन में फंसा न्यूड प्रेमी!ज़ी मीडिया ब्यूरो

सिडनी: सिडनी के एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को सरप्राइज देने की कवायद करना काफी महंगा पड़ा। दरअसल प्रेमी अपनी प्रेमिका को सरप्राइज देने के लिए न्यूड होकर वॉशिंग मशीन में जा फंसा। लेकिन इस प्रक्रिया में गलती से वॉशिंग मशीन का दरवाजा बंद हो गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने वॉशिंग मशीन से निकलने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। आखिरकार सिडनी पुलिस के पास यह सूचना पहुंची।

सिडनी पुलिस को न्यूड होकर वॉशिंग मशीन में फंसे प्रेमी को निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। सिडनी पुलिस ने पहले उस व्यक्ति के शरीर पर जैतून का तेल लगाया और फिर उसे धीरे-धीरे निकाला गया। सिडनी पुलिस के सार्जेंट टिम ग्लिसन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मजे लेने के लिए छोटी सी भूल की कीमत उन्हें भारी पड़ी और अमुक व्यक्ति इस घटना से काफी लज्जित है।






First Published: Monday, January 6, 2014, 18:14

comments powered by Disqus