Last Updated: Friday, November 15, 2013, 09:38

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि वह ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के कूटनीतिक समाधान को तरजीह देंगे। उन्होंने कहा कि सैन्य विकल्प सही नहीं है। हालांकि, उन्होंने इसका इस्तेमाल किए जाने की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया। साथ ही ओबामा ने जोर दिया कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के प्रति उनके संकल्प में कोई बदलाव नहीं आया है।
इस बीच, ओबामा ने स्वीकार किया कि वह दोषहीन व्यक्ति नहीं हैं और दोषहीन राष्ट्रपति नहीं साबित होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी लोकप्रियता में गिरावट समेत अपने प्रशासन के समक्ष कुछ चुनौतियों का निराकरण करने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा।
उधर, अमेरिकी कांग्रेस में रिपब्लिकन नेतृत्व के कम से कम इस साल के लिए आप्रवासन सुधार को स्थगित करने के एक दिन बाद ओबामा ने कहा कि आप्रवासन सुधार नहीं करने का कोई कारण नहीं बनता। उन्होंने कहा कि इसके पारित होने पर तकरीबन 1.1 करोड़ ऐसे लोगों को नागरिकता प्रदान करने का रास्ता साफ होगा जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं।
वहीं, ओबामा ने इस बात को स्वीकार किया कि अमेरिकी नागरिकों को किफायती स्वास्थ्य देखभाल सुविधा प्रदान करने की उनकी योजना की राह में कुछ गंभीर समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त किया कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किफायती देखभाल अधिनियम कारगर हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 09:38