Last Updated: Friday, April 4, 2014, 13:04

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक भारतीय अमेरिकी सुनील सभरवाल को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक का एक प्रमुख सरकारी जिम्मा सौंपा है।
नयी नियुक्तियों के बारे में व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि सभरवाल को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक नामित किया गया है।
ओबामा ने एक बयान में कहा ‘‘मैं आभारी हूं कि इन सफल लोगों ने सरकार से जुड़ने के लिए अपनी सहमति जताई और मुझे भरोसा है कि वे इन पदों पर कौशलपूर्वक काम करेंगे। मुझे आने वाले दिनों में इनके साथ काम करने का इंतजार है।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 13:04