भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती में यकीन रखते हैं ओबामा : व्हाइट हाउस

भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती में यकीन रखते हैं ओबामा : व्हाइट हाउस

भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती में यकीन रखते हैं ओबामा : व्हाइट हाउसवाशिंगटन : भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी से दोनों देशों के बीच आए तनाव के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि भारत के साथ रिश्ते ‘बहुत महत्वपूर्ण’ हैं और इन्हें आगे मजबूत किया जाना चाहिए।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं को बताया, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण संबंध है और इसके साथ सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक संबंधों सहित कई संबंध जुड़े हैं। राष्ट्रपति का मानना है कि इस रिश्ते को मजबूत करने के प्रयास जारी रखने की जरूरत है।’

वीजा धोखाधड़ी मामले में पिछले माह न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर अमेरिका व भारत के संबंधों में आए तनाव से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (ओबामा ने) पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका व भारत के रिश्तों के संदर्भ में बहुत मेहनत की और वे अपने दूसरे कार्यकाल में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। पिछले माह हुए मुद्दों के संदर्भ में मेरे पास आपको बताने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।’

दुनिया के दो बड़े लोकतंत्रों के बीच चल रहे इस द्विपक्षीय तनाव पर व्हाइट हाउस के रख का संकेत दिए बिना कार्ने ने कहा, ‘राष्ट्रपति को जाहिर तौर पर खबरें और संक्षिप्त जानकारियां मिल रही हैं। इसलिए मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि राष्ट्रपति इन बदलावों पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन राष्ट्रपति की ओर से इन बदलावों पर व्यक्त करने के लिए कोई रख या विचार मेरे पास नहीं है।’ उन्होंने गिरफ्तारी से जुड़े सभी सवाल विदेश मंत्रालय की ओर भेज दिए।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मामले में विदेश मंत्रालय शामिल है और मैं जानता हूं कि उन्होंने जेन साकी, मैरी हर्फ आदि के माध्यम से इन बातों की जानकारी दे दी है। इसलिए मैं उन्हीं बातों की ओर इशारा करूंगा, जो उन्होंने कही हैं।’ विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कल राष्ट्रपति ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। अधिकारियों ने इसे विदेश नीति से जुड़ी नियमित मुलाकात बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या ओबामा और कैरी की बैठक में भारत पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा, ‘यह एक नियमित बैठक थी। इसलिए इसका क्या अर्थ निकाला जाए, इसका जवाब मेरे पास नहीं है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 14:37

comments powered by Disqus