Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 13:17
बीजिंग : चीन ने अमेरिका के उपराजदूत को यहां तलब करके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की व्हाइट हाउस में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के साथ हुई बैठक पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बीजिंग ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि इस बैठक से दोनों देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा।
उप विदेश मंत्री झांग येसुई ने चीन में अमेरिकी दूतावास के उपराजदूत डेनियल क्रीटेनब्रिंक को कल रात तलब किया और चीन के कड़े विरोध को दरकिनार करके ओबामा के दलाई लामा के साथ बैठक करने पर अपनी नाराजगी दर्ज कराई। झांग ने कहा कि इस प्रकार के गलत कदम से चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया गया है, इसने ‘तिब्बत की स्वतंत्रता’ को समर्थन नहीं देने की अमेरिकी प्रतिबद्धता का गंभीर उल्लंघन किया है, अंतरराष्ट्रीय संबंधों को संचालित करने वाले मौलिक नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन किया है और चीन एवं अमेरिका के संबंधों को गंभीर रूप से कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘चीन कड़ी नाराजगी और कड़ा विरोध व्यक्त करता है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 13:17