Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 14:39
पणजी : हॉलीवुड अभिनेत्री सुसान सरन्डॉन को लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2009 में नोबल शांति पुरस्कार नहीं दिया जाना चाहिए था।
गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्मोत्सव (आईएफएफआई) में जब अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या ओबामा नोबल पुरस्कार के हकदार हैं, उन्होंने कहा,‘‘किसी भी तरह से नहीं। हम नोबल शांति पुरस्कारों की बात कर रहे है। बिल्कुल भी नहीं।’’
1995 में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए ऑस्कर जीतने वाली सुसान ने इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझती हूं कि वे उन्हें अधिक शांतिपूर्ण चीजें करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने सीरिया के संदर्भ में अच्छा काम किया है लेकिन निश्चित ही यदि मैं इराक या अफगानिस्तान की नागरिक होती तो मुझे बहुत निराशा होती। उन्हें इन देशों से बाहर निकलने में और कितना समय लगेगा।’’
उन्होंने ओबामा प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुफिया जानकारी लीक करने वाले जितने लोगों के खिलाफ मुकदमे चलाए हैं, उतने मुकदमे अमेरिका के सभी पूर्व राष्ट्रपतियों ने मिलकर भी नहीं चलाए होंगे इसलिए नागरिक अधिकारों के मामले में भी उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है।
लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में कार्य करने के लिए ओबामा की प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 14:39