Last Updated: Saturday, October 12, 2013, 09:57

वाशिंगटन : अमेरिका में जारी सरकारी बंदी पर सलाह मशविरे के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आमंत्रित किए गए व्यवसायियों के समूह में एक भारतीय-अमेरिकी उद्यमी भी शामिल था। इस दौरान ओबामा ने उद्यमियों से सरकारी बंदी और उन पर इसके असर को लेकर चर्चा की। कैलिफोर्निया आधारित सिलुरिया टेक्नोलॉलीज के वरिष्ठ निदेशक राहुल अय्यर से ओबामा ने मुद्दे पर विचार विमर्श किया।
व्हाइट हाउस के अनुसार नौ उद्यम मालिकों के साथ ओबामा की बैठक अमेरिका में जारी संघीय सरकारी बंदी के उनके व्यवसाय पर असर और उन्हें यह जानकारी देने के बारे में थी कि देश के सामने उत्पन्न इस आर्थिक संकट से पार पाने के लिए कांग्रेस ने क्या प्रयास शुरू किए हैं। बैठक के दौरान ओबामा ने व्यवसायियों से उनकी चिंताओं और उपभोक्ताओं के विश्वास पर तात्कालिक असर के बारे में जाना। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 12, 2013, 09:55