मर्केल की जासूसी की मंजूरी ओबामा ने खुद दी थी: रिपोर्ट

मर्केल की जासूसी की मंजूरी ओबामा ने खुद दी थी: रिपोर्ट

मर्केल की जासूसी की मंजूरी ओबामा ने खुद दी थी: रिपोर्टबर्लिन : अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) पिछले कुछ वर्षों से जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के मोबाइल फोन टैप कर रही थी और राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस बारे में न सिर्फ पता था बल्कि इसकी अनुमति उन्होंने खुद दी थी।
एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

जर्मन समाचार पत्र ‘बिल्ड’ के रविवार के अंक में छपी रिपोर्ट के अनुसार एनएसए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओबामा को मर्केल का मोबाइल फोन टैप किए जाने के बारे में 2010 में एनएसए के तत्कालीन निदेशक कीथ एलेक्जेंडर ने सूचित किया था।

इस अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने इसे नहीं रोकने के लिए कहा। उन्होंने इसे जारी रखने का भी आदेश दिया।’’ अखबार ने अधिकारी के हवाले से कहा कि ओबामा को मर्केल पर भरोसा नहीं था और वह जर्मन चांसलर के बारे में हर चीज जानना चाहते थे।

जर्मनी की एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका डेर स्पेगल के अनुसार एनएसए के पूर्व कांट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए गोपनीय दस्तावेजों से पता चला कि मर्केल का फोन नंबर एनएसए की निगरानी सूची में था।

पत्रिका ने अपने नवीनतम अंक में कहा है कि इन दस्तावेजों से पता चलता है कि एनएसए ने 2002 में व्हाइट हाउस में जॉर्ज बुश के कार्यकाल के समय से मर्केल के फोन टैप करने शुरू कर दिए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 18:52

comments powered by Disqus