बराक ओबामा को आव्रजन सुधारों की है उम्मीद

बराक ओबामा को आव्रजन सुधारों की है उम्मीद

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उम्मीद जतायी है कि बहुप्रतीक्षित व्यापक आव्रजन सुधार विधेयक को जल्द ही कांग्रेस द्वारा पारित कर दिया जाएगा जिससे करीब 11 लाख अपंजीकृत लोगों को नागरिकता प्रदान करने और प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों को पूरी दुनिया से अमेरिका की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

ओबामा ने वॉल स्ट्रीट जनरल के सीईओ कौंसिल की सालाना बैठक में व्यापक आव्रजन सुधारों को लेकर किए गए सवालों के जवाब में कहा, ‘मुझे वास्तव में उम्मीद है कि हम यह करने जा रहे हैं। आव्रजन सुधार हमारी अर्थव्यवस्था के लिए प्रेरक है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जहां भी जाता हूं मुझे उद्यमी और सीईओ मिलते हैं जो कहते हैं कि मैं सही कर रहा हूं। वे कालटेक या एमआईटी या स्टैनफोर्ड से स्नातक डिग्रीधारी हैं और वे यहां कारोबार करने केा तैयार हैं। उनमें से कुछ एक के पास शानदार विचार और योजनाएं हैं जिनके बारे में हमें लगता है कि हम उन्हें वाणिज्यक रूप दे सकते हैं। लेकिन उन लोगों को अपने गृह देशों में वापस लौटना पड़ता है। इसलिए नहीं कि वे वापस जाना चाहते हैं बल्कि इसलिए कि आव्रजन व्यवस्था उन्हें काम नहीं करने देती।’

उन्होंने कहा, ‘हमें जल्द से जल्द उन युवा लोगों को यह कहना चाहिए कि जो हमारे देश में शिक्षित हुए हैं कि क्या तुम यहां रहना चाहते हो? हम आपको यहां रखना चाहते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 11:58

comments powered by Disqus