दलाई लामा से मिले ओबामा, चीन ने कहा-रिश्ते खराब होंगे

दलाई लामा से मिले ओबामा, चीन ने कहा-रिश्ते खराब होंगे

दलाई लामा से मिले ओबामा, चीन ने कहा-रिश्ते खराब होंगेवाशिंगटन/बीजिंग : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से तीसरी बार मुलाकात की। दूसरी ओर चीन ने आगाह किया है कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को बहुत नुकसान पहुंचेगा।

यह बैठक ओबामा के आवास व्हाइट हाउस के मैप रूम में हुई जबकि आमतौर पर राष्ट्रपति अपने ओवल आफिस में मेहमानों से मिलते हैं। बैठक बंद कमरे में हुई और दलाई लामा पत्रकारों से बात किए बगैर व्हाइट हाउस से चले गए।

व्हाइट हाउस ने कहा कि दलाई लामा के साथ ओबामा की बैठक उनके अंतरराष्ट्रीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक नेता के तौर पर थी। व्हाइट हाउस की इस बैठक को लेकर हुई घोषणा पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक बयान में कहा, ‘हम अमेरिका से आग्रह करते हैं कि वह चीन की चिंताओं को गंभीरता से ले और वह चीन विरोधी अलगाववादी कार्रवाई संचालित करने में दलाई लामा की मदद नहीं करे या अवसर नहीं दे।’

हुआ ने कहा कि चीन इस मुलाकात को लेकर बेहद चिंतित है और उसने अमेरिकी पक्ष के समक्ष अपना विरोध जताया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 23:42

comments powered by Disqus