Last Updated: Monday, November 25, 2013, 11:44
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को फोन कर ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते पर चर्चा की, जिसे लेकर इन दो निकट सहयोगियों के बीच के रिश्तों में तनाव उत्पन्न होने का खतरा है।
इस्लामिक गणराज्य और विश्व की छह शक्तियों के बीच हुए इस समझौते के कुछ ही घंटों बाद नेतनयाहू ने इसकी निंदा करते हुए कल इसे एक ऐसी ‘ऐतिहासिक भूल’ करार दिया, जिसने ईरान के लिए परमाणु हथियार विकसित करने का रास्ता खोल दिया है।
व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता जॉश अर्नेस्ट ने कल राष्ट्रपति के विशेष विमान ‘एयर फोर्स वन’ पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘दोनों नेताओं ने ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के अपने साझा लक्ष्य की एक बार फिर से पुष्टि की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपने इजरायली साथी के साथ मिलकर परामर्श करने की हमारी प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रपति ओबामा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे चाहते है कि एक व्यापक हल निकालने के हमारे प्रयास के संबंध में अमेरिका और इस्राइल तत्काल परामर्श शुरू करें।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 11:44