Last Updated: Friday, March 7, 2014, 13:11
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अगले वर्ष के लिए पाकिस्तान को 88 करोड़ 20 लाख डॉलर की विदेशी मदद देने का प्रस्ताव पेश किया है जो कि वर्ष 2013 की तुलना में 18 प्रतिशत कम है।
ओबामा द्वारा कांग्रेस को भेजे गए बजट प्रस्तावों को सारणीबद्ध करने वाले कांग्रेस के विशेषज्ञों ने बताया कि राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को कुल 54 करोड़ 60 लाख डॉलर की आर्थिक मामलों संबंधी मदद और 33 करोड़ 60 लाख डॉलर की सुरक्षा संबंधी मदद मुहैया कराने का प्रस्ताव पेश किया है।
पाकिस्तान को 2013 में 01 अरब 20 करोड़ डॉलर की मदद दी गई थी। इस दौरान आर्थिक मामलों के लिए 83 करोड़ 40 लाख डॉलर और सुरक्षा संबंधी मामलों में मदद के लिए 36 करोड़ 10 लाख डॉलर की मदद दी गई थी। इस वर्ष 2014 के आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 13:11