ओबामा का ईरान पर नया प्रतिबंध न लगाने का अनुरोध

ओबामा का ईरान पर नया प्रतिबंध न लगाने का अनुरोध

ओबामा का ईरान पर नया प्रतिबंध न लगाने का अनुरोधवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीनेटरों से ईरान पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान में विलंब का अनुरोध किया। ओबामा ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर किसी समझौते पर पहुंचने के अपने प्रशासन के प्रयासों के तहत बातचीत करने वाले देशों को इसके लिए थोड़ा अतिरिक्त वक्त और स्वतंत्रता देना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओबामा अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ राष्ट्रपति भवन `व्हाइट हाउस` में सीनेट प्रतिनिधियों, अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ बंद कमरे में दो घंटों तक विचार विमर्श किया। ओबामा की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में विदेश मंत्री जॉन केरी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस भी शामिल थीं।

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता जे कार्ने ने नियमित प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए शांतिपूर्वक आवश्यक प्रस्ताव प्राप्त करना अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों में है। कार्ने ने आगे कहा कि उन्होंने संकेत दिया है कि ईरान पर नए प्रतिबंध वर्तमान बातचीत के दौरान लागू नहीं किए जाने चाहिए। लेकिन यदि ईरान मध्यस्थ देशों का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करता या ईरान अपनी प्रतिबद्धता के अनुसार व्यवहार करना जारी नहीं रखता है, तो ये प्रतिबंध एक मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में बहुत प्रभावी होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 21:43

comments powered by Disqus