Last Updated: Thursday, February 13, 2014, 14:55

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 से पांच राजकीय भोजों पर 15.5 लाख डालर खर्च किए और इनमें से सबसे महंगा भोज वह रहा जो उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में आयोजित किया।
सीबीएस न्यूज ने गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के हवाले से कहा है कि इन भोज से करदाताओं को पांच लाख डालर प्रति भोज तक का बोझ पड़ सकता है। यह जानकारी सूचना की आजादी के तहत हासिल की गई है। गृह विभाग को इसे उपलब्ध कराने में 13 महीने का समय लगा।
इसके अनुसार ओबामा प्रशासन ने 24 नवंबर 2009 को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री सिंह के सम्मान में आयोजित राजकीय भोज पर 572187.36 डालर खर्च किए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 13, 2014, 14:55