ओबामा ने मित्तल को निवेश के लिए दिया धन्यवाद

ओबामा ने मित्तल को निवेश के लिए दिया धन्यवाद

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लंदन के भारतीय मूल के इस्पात शहंशाह लक्ष्मी मित्तल को अमेरिका में निवेश और रोजगार के मौके पर पैदा करने के लिए धन्यवाद दिया।

ओबामा ने आर्सेलर मित्तल के ओहायो में स्थित क्लीवलैंड स्टील फैक्ट्री के दौरान कहा, ‘मैं मुख्य कार्यकारी लक्ष्मी मित्तल के अमेरिका और क्लीवलैंड इलाके में निवेश करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ मित्तल ने कहा कि सिर्फ इसी साल कंपनी सात करोड़ रपये का निवेश किया और 150 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए।

मित्तल ने कहा, ‘आने वाले दिनों में हम अपने वाहन ग्राहकों को 2025 तक आवश्यक ईंधन मानकों को पूरा करने में मदद करेंगे।’ मित्तल ने समारोह के दौरान राष्ट्रपति ओबामा का परिचय कराने के लिए बड़ी उदारता से माइक अपने एक कर्मचारी टॉम स्कॉट को दिया जो आर्सेलर मित्तल क्लीवलैंड में पिछले 40 साल से क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

अपनी टिप्पणी में ओबामा आर्सेलर मित्तल को इस फैक्ट्री को मुनाफे में लाने के लिए धन्यवाद दिया जो उनके कार्यकाल की शुरूआत में आर्थिक मंदी के दौरान लगभग बंद होने वाला था। ओबामा न कहा, ‘आज आप क्लीवलैंड में जो इस्पात बनाते हैं वह विश्व में सबसे अधिक मजबूत बनने वाले इस्पात में से है। यह विश्व का सबसे बढ़िया उत्पादक संयंत्र है और यहां विश्व के सबसे अच्छे कर्मचारी काम करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 13:43

comments powered by Disqus