Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 23:08

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल के बाद अफगानिस्तान में 9,800 सैनिक रखने का फैसला किया है जबकि 2016 तक वहां से उसकी अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने की योजना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। ओबामा द्वारा कल इस बारे में घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि, 2014 के बाद अफगानिस्तान में किसी अमेरिकी सैनिक की मौजूदगी द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता (बीएसए) पर नये अफगान राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने से जुड़ा विषय है।
अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने बीएसए को मान्यता देने से इनकार कर दिया है और इस पर करजई के उत्तराधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया जाना है। अशरफ गली और अब्दुल्ला अब्दुल्ला नये अफगान राष्ट्रपति के लिए जून में हो रहे चुनाव के दो अहम उम्मीदवार हैं।
एक अधिकारी ने बताया, मान लिया जाए कि 2015 के शुरूआत में एक बीएसए पर हस्ताक्षर हो जाता है तो देश (अफगानिस्तान) के विभिन्न हिस्से में नाटो सहयोगियों और अन्य साझेदारों के साथ हमारे 9,800 अमेरिकी सैनिक होंगे। अधिकारी ने बताया कि 2015 के अंत तक हम सैनिकों की मौजूदगी लगभग आधी कर देंगे, काबुल और बगराम में अमेरिकी सैनिकों का समेकन होगा। और एक साल बाद 2016 के अंत तक हम काबुल में एक सुरक्षा सहायता के साथ दूतावास के सदस्यों की संख्या कम कर सामान्य करेंगे जैसा कि हमने इराक में किया था।
अधिकारी ने इस बात का जिक्र किया कि अफगान राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने चुने जाने की स्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर करने का इरादा जाहिर किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 23:08