यौन उत्पीड़न से निपटने को ओबामा ने बनाया कार्यबल

यौन उत्पीड़न से निपटने को ओबामा ने बनाया कार्यबल

यौन उत्पीड़न से निपटने को ओबामा ने बनाया कार्यबलवॉशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शारीरिक हमलों, खासकर कॉलेज में बढ़ती यौन उत्पीड़न की घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्यबल बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि यौन हिंसा न केवल लोगों के साथ अपराध है बल्कि यह पूरे देश के लिए खतरा है।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम पूरे अमेरिका में सभी कालेजों, विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों के साथ काम करने जा रहे हैं ताकि उनके परिसरों में यौन हिंसा को रोकने और ऐसे मामलों से निपटने के लिए बेहतर तरीके निकाले जा सकें।’ यह बात राष्ट्रपति ने कल मंत्रिमंडल स्तरीय एक बैठक में कही जिसमें उन्होंने यौन हिंसा से छात्रों को बचाने के लिए व्हाइट हाउस कार्यबल गठित करने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद हम उपायों को अमल में लाएंगे क्योंकि हमारे स्कूलों को ऐसी जगह बनने की जरूरत है जहां युवा खुद को सुरक्षित और आत्मविश्वास से पूर्ण महसूस कर सकें तथा अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकें।’ राष्ट्रपति ने कहा कि यौन हिंसा न केवल लोगों के प्रति अपराध है बल्कि यह हमारे परिवारों के लिए, हमारे समुदायों के लिए और पूरे देश के लिए खतरा है। यह हमारे देश के तानेबाने को छिन्न-भिन्न करता है।

गौरतलब है कि कल व्हाइट हाउस की रिपोर्ट में कॉलेज परिसरों में स्तब्ध कर देने वाली बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पांच में से एक छात्रा यौन शोषण का शिकार होती हैं जबकि आठ में एक मामला ही दर्ज हो पाता है।

महिलाओं और लड़कियों पर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हमारे देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में महिलाएं बलात्कार या यौन शोषण के मामलों की ज्यादा शिकार हो रही हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 2.2 करोड़ अमेरिकी महिलाएं और 16 लाख पुरूष अपने जीवनकाल में बलात्कार के शिकार होते हैं। इसके विनाशकारी प्रभाव होते हैं जिसमें वे अवसाद, मादक द्रव्यों के सेवन और बड़े पैमाने पर शारीरिक व्याधियां जैसे कि मधुमेह और असीम दर्द के शिकार हो जाते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक परिसर में यौन उत्पीड़न की घटनाओं को शराब और मादक द्रव्यों के सेवन से बढ़ावा मिलता है, जो पीड़ितों को अशक्त बना देते हैं। अपराधकर्ता प्राय: सीरियल अपराधी होते हैं। एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह पाया गया कि कॉलेज के 7 प्रतिशत पुरूषों ने बलात्कार के प्रयास को स्वीकार किया और उनमें से 63 प्रतिशत पुरूषों ने एक से अधिक अपराध, प्रत्येक द्वारा औसतन छह बलात्कार करने का मामला स्वीकार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 17:39

comments powered by Disqus