Last Updated: Friday, February 21, 2014, 09:22

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज व्हाइट हाउस में तिब्बत के आध्यात्मिक नेता और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा से मुलाकात करेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता केटलिन हेडन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक क्षमता के लिए सम्मानित दलाई लामा से राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे।
ओबामा ने दलाई लामा से फरवरी 2010 और जुलाई 2011 में भी मुलाकात की थी। हेडन ने कहा कि पिछले तीन दशकों से दोनों दलों के अमेरिकी राष्ट्रपति दलाई लामा से व्हाइट हाउस में मिलते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 09:22