सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए ओबामा जाएंगे सउदी अरब

सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए ओबामा जाएंगे सउदी अरब

सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए ओबामा जाएंगे सउदी अरबवाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने सउदी अरब जाएंगे और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं उग्रवाद से निबटने जैसे मुद्दों समेत टिकाउ एवं रणनीतिक द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा करने के लिए शाह अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे। ओबामा की यात्रा का उद्देश्य ईरान के साथ परमाणु संधि करने के अमेरिका नीत प्रयास एवं सीरिया में प्रत्यक्ष भूमिका निभाने से अमेरिका के परहेज के बीच मध्य एशिया में अपनी नीतियों के बारे में अपने प्रमुख सहयोगी को विश्वास दिलाना भी है।

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जय कार्नी ने कल पत्रकारों को बताया, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिका और सउदी अरब के बीच टिकाउ एवं रणनीतिक रिश्तों को और साथ ही खाड़ी से जुड़े साझे हितों की एक श्रंखला को आगे बढ़ाने एवं पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय सुरक्षा, शांति हिंसक उग्रवाद खत्म करने और खुशहाली एवं सुरक्षा के अन्य मुद्दों पर जारी सहयोग पर शाह अब्दुल्ला के साथ चर्चा के लिए उत्सुक हैं।’ ओबामा नीदरलैंड्स, बेल्जियम और इटली की मार्च की अपनी यात्रा के बाद सउदी अरब की यात्रा करेंगे। यह 2009 के बाद उनकी पहली सउदी यात्रा होगी। अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी पिछले ही महीने सउदी अरब की यात्रा कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 17:09

comments powered by Disqus