‘ओबामा का एशिया दौरा चीन को घेरने के लिए नहीं’

‘ओबामा का एशिया दौरा चीन को घेरने के लिए नहीं’

‘ओबामा का एशिया दौरा चीन को घेरने के लिए नहीं’वाशिंगटन : अमेरिका ने आज कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा का एशिया दौरा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वाशिंगटन की रणनीति को पुनर्संतुलन करने के लिए है और जोर देकर कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य देश की आर्थिक और सुरक्षा हितों की रक्षा करना है और चीन को घेरने से इसका कोई लेना-देना नहीं है। बतौर राष्ट्रपति ओबामा अपना पांचवा एशियाई दौरान बुधवार को जापान पहुंचकर शुरू कर रहे हैं। इसके बाद वह मलेशिया, फिलीपीन और दक्षिण कोरिया जाएंगे।

एशिया-प्रशांत पुनर्संतुलन नीतियों के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए ओबामा के सहयोगियों ने कल कहा, यह हमारे आर्थिक और सुरक्षा हितों की गणना का परिणाम हैं। यह किसी भू-राजनीतिक सनक का हिस्सा नहीं है। इसका कोई राजनीतिक औचित्य नहीं है। यह सिर्फ अमेरिका के आर्थिक हितों, सुरक्षा हितों और दशकों से एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लोगों के साथ चले आ रहे संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ओबामा का एशिया दौरान चीन को घेरने के लिए नहीं है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् (एनएससी) में एशियाई मामलों के वरिष्ठ निदेशक इवान मेडिरोस ने कहा, राष्ट्रपति के दौरे के संबंध में एशिया में उठ रहे इस सवाल से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं... क्या यह दौरा चीन को घेरने के लिए है। और उत्तर बहुत ही सामान्य है.. नहीं। उन्होंने कहा कि अमेरिका का चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार 500 अरब डॉलर का है।

इवान ने कहा, फिर यह घेरना कैसे हो सकता है ? राष्ट्रपति ने कुछ ही सप्ताह पहले (चीन के राष्ट्रपति) शी चिनफिंग से मुलाकात की थी। दोनों के बीच बहुत सार्थक वार्ता हुई। उन्होंने राष्ट्रपति शी को सनीलैण्ड्स में ऐतिहासिक बैठक के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक रूप से सुरक्षा और समृद्धि को चुनौती देने वाली समस्याओं को हल करने के लिए दोनों देशों को बेहतर तरीका खोजने की जरूरत है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 19:15

comments powered by Disqus