Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 10:26

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी लीक होने के मामले में अपने प्रशासन द्वारा हाल में की गई समीक्षा के परिणामों पर शुक्रवार को भाषण देंगे। इस मामले में गोपनीय टेलीफोन और इंटरनेट निगरानी कार्यक्रम का खुलासा हुआ था।
यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा प्रशासन (एनएसए) पर समीक्षा पूरी हो चुकी है, ओबामा ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘असल में, यह पूरी हो रही है। इसलिए मैं बहुत जल्द ही उस बारे में थोड़ा बहुत कहूंगा।’’ मीडिया की खबरों में कहा गया कि ओबामा कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा खुफिया कार्यक्रमों की प्रशासन द्वारा की गई समीक्षा के परिणाम पेश करेंगे। वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार ओबामा गैर अमेरिकी नागरिकों के लिए व्यापक निजता रक्षा विस्तारित कर सकते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कार्यक्रम के पुनर्गठन पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं जिसमें लगभग सभी अमेरिकियों की फोन कॉल्स का ब्यौरा एकत्र किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 10:24