मंडेला के राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होंगे ओबामा

मंडेला के राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होंगे ओबामा

मंडेला के राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होंगे ओबामावाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा, दिवंगत रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के सम्मान में मंगलवार जोहानिसबर्ग में को आयोजित होने वाले एक राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति और उनकी पत्नी जोहानिसबर्ग में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति मंडेला के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।’’ हालांकि इससे जुड़े अन्य ब्यौरों का खुलासा नहीं किया गया।

प्रार्थना सभा जोहानिसबर्ग में 94,000 दर्शक क्षमता वाले एक फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित होगी। अगले हफ्ते मंडेला से जुड़े दो बड़े स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रविवार को ईस्टर्न केप प्रांत में मंडेला के गृहनगर कूनू में मंडेला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। ओबामा अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार तक रूकेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 8, 2013, 10:44

comments powered by Disqus