ओबामा बोले- संकट खत्म करने को ‘फिरौती’ नहीं देंगे

ओबामा बोले- संकट खत्म करने को ‘फिरौती’ नहीं देंगे

ओबामा बोले- संकट खत्म करने को ‘फिरौती’ नहीं देंगे वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को विपक्ष से संघीय बजट को बिना किसी लाग लपेट के पारित करने की और कहा कि वह इस संकट को समाप्त करने के लिए ‘कोई फिरौती’ नहीं देंगे।

इसके साथ ही ओबामा ने आगाह किया है कि सरकार के बंद होने के साथ-साथ ऋणों के भुगतान में चूक का परिणाम ‘बहुत बुरा’ होगा। ओबामा ने अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा है, ‘इस अविचारी तथा नुकसानदायक बंदी से निकलने का एक ही रास्ता है कि बिना लाग लपेट के बजट पारित करें जो हमारी सरकार को धन उपलब्ध कराए।’

उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर वे अपने रुख में कोई बदलाव नहीं लाएंगे। ओबामा ने आगाह किया, ‘सरकारी कामकाज को ठप करना जितना गैरजिम्मेदारना काम है, उसके साथ ऋण अदायगी में चूक से होने वाली आर्थिक बंदी की स्थिति का परिणाम ‘बहुत तेजी से बड़ा बुरा होगा।’

उन्होंने विपक्ष से गतिरोध को समाप्त करने की अपील की। इस तमाशे को बंद करें तथा बंदी को अब समाप्त करें। प्रतिनिधि सभा में आज के सत्र की तैयारी हो रही है लेकिन बंदी समाप्त होने या देश की ऋण सीमा बढाने को लेकर उम्मीद नजर नहीं आ रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 20:04

comments powered by Disqus