Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 09:30
ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबेइस्लामामबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब भारत आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक शॉल बतौर तोहफा दिया। यह शॉल नवाज शरीफ की मां के लिए था। जब शरीफ शॉल को लेकर पाकिस्तान पहुंचे तो उनकी बेटी मरियम शरीफ ने इस तोहफे के लिए नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।
मरियम ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर लिखा, `मेरी दादी के लिए इतना बढ़िया शॉल गिफ्ट करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मेरे पिता ने खुद अपने हाथों से यह तोहफा दादी को दिया।` अपने कमेंट के साथ ही मरियम ने उस शाल की फोटो भी ट्वीटर पर पोस्ट की है।
दो दिन भारत में रहने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मंगलवार शाम वापस पाकिस्तान लौट गए। इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक की। बैठक में दोनों देशों के कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
मरियम भारत-पाकिस्तान के अच्छे रिश्तों की लंबे अरसे से वकालत करती रहीं हैं। कहा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अपने पिता नवाज शरीफ को भारत भेजने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। मोदी ने जब शरीफ को निमंत्रण भेजा था तो उनके भारत आने पर संशय बना हुआ था लेकिन इस सिलसिले में मरियन ने उनके संशय को दूर करने में और भारत भेजने में अहम भूमिका निभाई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 09:07