Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 17:59
बीजिंग : मिशेल ओबामा का एक सप्ताह का चीन दौरा तिब्बती थीम पर समाप्त हुआ। उन्होंने दोपहर का भोजन तिब्बती रेस्तरां में किया और छात्रों से भेंट की जिन्होंने अमेरिका की प्रथम महिला को तिब्बती सिल्क का स्कार्फ और तिब्बती प्रार्थना चक्र भेंट किया।
मिशेल के कर्मचारियों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर में रेस्तरां का चुनाव चीन के अल्पसंख्यकों में अमेरिका की प्रथम महिला की दिलचस्पी को देखते हुए किया गया था। तिब्बतियों के अधिकार का मुद्दा चीन और अमेरिका की सरकार के लिए बहुत नाजुक विषय है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन के विरोध के बावजूद पिछले महीने तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा से भेंट की थी। चीन उन्हें अलगाववादी बताता है। आज सुबह मिशेल, उनकी मां और दोनों बेटियां चेंगदू पांडा बेस में पांडा देखने पहुंची। वह आज देर शाम तक अमेरिका लौट जाएंगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 17:59