अमेरिका में एयरपोर्ट पर विमान हादसे में एक मरा, दो घायल

अमेरिका में एयरपोर्ट पर विमान हादसे में एक मरा, दो घायल

डेनवेर : अमेरिका में एस्पेन हवाईअड्डे पर हुये एक विमान हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि यह विमान मेक्सिको से रवाना हुआ था और इसमें सवार सभी तीन लोग मेक्सिको के नागरिक थे।

पिटकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अभियान निदेशक एलेक्स बुरचेट्टा के अनुसार मृतक की पहचान सार्जियो कारनजा बरबटा के रूप में हुई है। बुरचेट्टा ने बताया कि विमान रनवे के दाहिनी तरफ पलट गया और विस्फोट के साथ इसमें आग लग गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 09:33

comments powered by Disqus