Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 10:18
ज़ी मीडिया ब्यूरोपर्थ : लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 की खोज जारी है। विमान की खोज का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केन्द्र (जेएसीसी) के प्रमुख रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल एंगस ह्यूस्टन ने आज बताया कि बोइंग विमान एमएच370 की तलाश में लगे आस्ट्रेलियाई सेना के पोत ‘ओशन शील्ड’ को विमान के ब्लैक बॉक्स से मेल खाते सिग्नल अब नहीं मिल रहे हैं, लेकिन खोज अभियान जारी है। उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि पिंगर की बैट्री एक्सपायर हो गई होगी।
इससे पहले सोमवार को आस्ट्रेलियाई सेना के पोत ‘ओशन शील्ड’ को ये सिग्नल दो बार मिले थे। ये सिग्नल किसी विमान के ब्लैक बॉक्स से निकलने वाले संकेत जैसे हैं। इनमें से एक बार सिग्नल हिंद महासागर में दो घंटे से अधिक समय तक मिले। अधिकारियों ने कहा था कि ये नए सिग्नल तकरीबन एक महीने से जारी विमान के रहस्य को सुलझाने की दिशा में अब तक का सबसे कारगर सुराग है।
ह्यूस्टन ने कहा कि अब तक के खोज अभियान में यह अभी तक का सबसे कारगर सुराग है, यह संभवत: हमें मिली सर्वश्रेष्ठ सूचना है। उन्होंने कहा कि पहले से तय खोज अभियान क्षेत्र के उत्तरी भाग में दो अलग-अलग बार सिग्नल मिले। पहली बार ये सिग्नल करीब दो घंटे और 20 मिनट के लिए प्राप्त हुए। इसके बाद पोत का संपर्क टूट गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र से लौटते वक्त करीब 13 मिनट के लिए दूसरी बार सिग्नल मिले। इस मौके पर, दो अलग-अलग तरह की आवाजें साफ सुनाई दे रही थीं। ह्यूस्टन ने कहा था, हमें एक स्क्रीन पर दृश्य संकेत मिले हैं, और हमें श्रवणीय सिग्नल मिले हैं। और श्रवणीय सिग्नल मुझे किसी आपात ‘लोकेटर बीकन’ की तरह लगे हैं। हालांकि अधिकारियों को इस बात की पुष्टि करने में कई दिन लग सकते हैं कि ये सिग्नल आठ मार्च को रडार से गायब हुए विमान से ही आए हैं या नहीं। इस विमान में पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे।
ह्यूस्टन ने कहा, बहुत गहरे समुद्री जल में कुछ भी तेजी से नहीं होता है। मैं आप सभी से इस सूचना को सावधानी और जिम्मेदारी से लेने के लिए कहता हूं.. हमें अब तक विमान नहीं मिला है। हम उत्साहित हैं कि हम उस जगह के बहुत करीब हैं जहां हमें होना चाहिए। आठ मार्च को लापता हुए विमान के साथ क्या हुआ, यह जानने के लिए ब्लैक बाक्स का मिलना जरूरी है। ह्यूस्टन ने कहा कि मलबे का पता लगाने के लिए भूमिगत वाहन ‘ब्लू फिन 21’ की तैनाती से पहले सिग्नलों की स्थिति का पता लगना जरूरी है।
इस बीच, मलेशिया ने कहा कि उसे दो सिग्नलों के मिलने के बाद एमएच 370 विमान की खोज में सकारात्मक गतिविधियों से आशाएं हैं। मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुददीन हुसैन ने कुआलालंपुर में संवाददाताओं से बातचीत में ताजा सिग्नल मिलने को ‘महत्वपूर्ण’ सुराग बताया और कहा कि ये सिग्नल एमएच विमान के हैं या नहीं, इस बात के सत्यापन से पहले कई कदम उठाए जाने हैं।
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 10:13