न्यूयार्क के मैनहट्टन में इमारत में आग लगी, एक की मौत

न्यूयार्क के मैनहट्टन में इमारत में आग लगी, एक की मौत

न्यूयॉर्क : न्यूयार्क सिटी के मैनहट्टन इलाके में एक इमारत के 20वें तल पर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता डैनी ग्लोवर ने बताया कि कल पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि आग पर अपराह्न करीब एक बजे काबू पा लिया गया। आग के चलते आसपास की कई इमारतों में धुआं भर गया। ग्लोवर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 08:51

comments powered by Disqus