22वें दिन भी लापता विमान का ठोस सुराग नहीं

22वें दिन भी लापता विमान का ठोस सुराग नहीं

कैनबेरा : मलेशिया एअरलाइन्स के आठ मार्च को लापता हुए विमान की दक्षिणी हिंद महासागर में शनिवार को 22वें दिन भी तलाश हुई लेकिन विमान से समुद्र में तैरती चीजों को देखने के अलावा और कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। उधर, लापता विमान के कैप्टन के बचाव में उनके पड़ोसी उतर आए हैं और उन्होंने कहा है कि उनके बारे में संदेह मीडिया की कारस्तानी है। तलाशी का काम पर्थ से 1850 किलोमीटर पश्चिम में चल रहा है।

आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण (एएमएसए) ने अपने ताजा अपडेट में बताया है, `जिस इलाके में शुक्रवार को विमान से पहली बार तैरती वस्तुएं देखी गई थी वहां तलाशी का काम जारी है।` इसने कहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की वायु सेना के इल्युशिन आईएल-76 ने पर्थ से 1850 किलोमीटर पश्चिम में चीजें देखने की जानकारी दी। रॉयल अस्ट्रेलियाई वायु सेना के पी3 ओरियन ने भी तलाशी वाले इलाके में कई चीजें देखने की जानकारी दी।

एमएसए ने कहा है, `पोत से जांचे जाने तक विमान से देखी गई चीजों की एमएच 370 से संबंधित होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है।` चीनी समुद्री सुरक्षा प्रशासन के पोत हैक्सुन 01 ने समुद्र में तैरती हुई वस्तुओं के मिल जाने की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई चीज हाथ नहीं लगी है जिसके आधार पर कहा जा सके कि लापता विमान से संबंधित चीज मिल गई है। शनिवार को तलाशी अभियान में आठ विमान तैनात किए थे।

एएमएसए ने बताया कि देखी गई चीजों की पहचान करने के लिए तलाशी वाले इलाके में छह पोत के पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन पोत या तो अपराह्न में या फिर अंधेरा घिरने के बाद पहुंच सकते हैं। एएमएसए के अपडेट में कहा गया है कि तलाशी वाले इलाके में मौसम सही था, लेकिन बारिश के कारण दृश्यता चार किलोमीटर तक सिमट गई थी।

आस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने एक `विश्वसनीय सुराग` मिलने के बाद शुक्रवार को तलाशी की जगह बदल दी थी। पर्थ से 2500 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में हो रही तलाशी की जगह से 1,100 किलोमीटर उत्तरपूर्व में तलाश शुरू की गई। आठ मार्च को मध्यरात्रि के बाद मलेशिया एअरलाइन्स का विमान एमएच 370 उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद लापता हो गया।

बोइंग 777-200ईआर को उसी दिन सुबह बीजिंग में उतरना था लेकिन जिस समय वह वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर के वायु यातायात नियंत्रण की सीमा से गुजर रहा था उसी समय उसका रडार से संपर्क भंग हो गया। इसके बाद से विमान का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। विमान में 226 यात्री सवार थे जिसमें पांच भारतीय, 154 चीनी, 38 मलेशियाई और अन्य देशों के नागरिक थे।

इस बीच मलेशिया एअरलाइन्स के लापता विमान एमएच 370 के कैप्टन के घर से बरामद फ्लाइट सिमुलेटर से सबूत तलाशने में एफबीआई के विफल रहने के बाद कैप्टन के पड़ासियों ने कहा कि आतंकवादियों से रिश्ते का आरोप मीडिया में किए गए `दुष्प्रचार` के कारण लगाया गया।

न्यू स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक, कैप्टन जाहिरी अहमद शाह के पड़ोसी कमाल निजाम कमाल इब्राहिम ने कहा कि कैप्टन शाह वैमानिकी से गहरे जुड़े थे और उनका किसी आतंकवादी समूह से कोई लेना-देना नहीं था। इब्राहिम ने कहा, `जाहिरी ने सिमुलेटर आजमाने के लिए अपने घर पर मुझे कई बार बुलाया था। वह सिमुलेटर उनके लिए महज एक वीडियो गेम था और वह अपने शौक को हर किसी से साझा करना पसंद करते थे।`

इब्राहिम (29) ने कहा कि कैप्टन शाह के बेटे अहमद इदरिस (30) उनका करीबी दोस्त है, लेकिन उनके बीच 8 मार्च को विमान लापता होने के बाद से बेहद कम बातचीत हुई है। एक और पड़ोसी ने भी जाहिरी के खिलाफ दुष्प्रचार के लिए मीडिया को कोसा।
उन्होंने कहा, `रिपोर्ट झूठी थीं और आरोप घिनौने व निराधार थे। मैं उन्हें एक अच्छे व्यक्ति के रूप में जानता हूं और वे निश्चित रूप से आत्मघाती आतंकवादियों के जैसे नहीं हो सकते हैं।`

अमेरिकी एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने मंगलवार को कहा था कि उसकी टीम एक या दो दिनों में सिमुलेटर से मिटाए गए आंकड़े को हासिल कर लेगी। यह सिमुलेटर कैप्टन शाह के घर से बरामद हुआ था। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के यह पुष्टि किए जाने के बाद कि विमान को जानबूझ कर मोड़ा गया था, पुलिस ने शाह के घर की तलाशी ली थी। बरामद सिमुलेटर में से सभी आंकड़े 3 फरवरी को मिटा दिए गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 30, 2014, 00:00

comments powered by Disqus