Last Updated: Sunday, December 29, 2013, 18:01
ढाका : बांग्लादेश में आम चुनाव के विरोध में विपक्ष के मार्च के दौरान भड़की ताजा हिंसा में एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने उस वक्त बीएनपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जब वे सुप्रीम कोर्ट परिसर के बाहर रैली निकाल रहे थे। कई स्थानों पर विपक्षी बीएनपी और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं।
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने रैपिड ऐक्शन बटालियन :बीजीबी: एवं दंगा निरोधक पुलिस के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के घर के बाहर घेरा बना रखा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नया पलटन इलाके में सुरक्षा बलों ने विपक्षी कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। उन्हें बैरीकेड के पहले ही रोक दिया गया।
विपक्षी बीएनपी ने ‘लोकतंत्र के लिए मार्च’ का आयोजन किया है। वह और उसके समर्थक दल आगामी पांच जनवरी को होने वाले संसदीय चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार बीएनपी और जमात-ए-इस्लामी के प्रदर्शन के दौरान झड़प में घायल हुए एक छात्र की मौत हो गई। ढाका के रामपुरा इलाके में हिंसा हुई जहां पुलिस ने रबर की गोलियां चलाईं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 29, 2013, 18:01