Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 20:51
ढाका : बांग्लादेश में अगले आम चुनावों की निगरानी के लिए एक निष्पक्ष कार्यवाहक सरकार की मांग करते हुए विपक्ष द्वारा शुरू की गयी 60 घंटे की हड़ताल के बीच रविवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई झड़प में कम से कम पांच लोग मारे गए, 100 से ज्यादा जख्मी हुए, ट्रेनों और एक हिंदू मंदिर पर हमला किया गया।
मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके दक्षिणपंथी सहयोगी जमात-ए-इस्लामी के समर्थकों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया और राजधानी ढाका में कई बम धमाके किए। चटगांव, राजशाही, नटोर और बोगरा सहित देश के कई अन्य स्थानों से झड़प, आगजनी, तोड़फोड़ और बम धमाके की खबरें आयीं।
‘बीडीन्यूज24’ ने अपनी खबर में बताया कि राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला किया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की। चटगांव से मिली खबर के मुताबिक, उपद्रवियों ने एक गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर जा रहे ऑटो-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।
ढाका यूनिवर्सिटी के कर्मचारी आवास के एक मकान से पुलिस ने बारूद और 17 बम बरामद किए। विपक्ष समर्थकों ने ढाका के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के अभिलेख कक्ष को पेट्रोल के जरिए आग के हवाले करने की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि आग से कुछ दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा।
बहरहाल, ढाका में सार्वजनिक जीवन बहुत हद तक सामान्य रहा और लोग अपने काम पर गए। उत्तर-पश्चिमी जयपुरहाट में विपक्षी सदस्यों ने दो ट्रेनों में आग लगा दी जिससे करीब 70 मुसाफिर जख्मी हो गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 20:51