हसीना के कार्यकाल के तहत चुनाव को विपक्ष करेगा खारिज

हसीना के कार्यकाल के तहत चुनाव को विपक्ष करेगा खारिज

ढाका : बांग्लादेश के अगले आमचुनाव की निगरानी एक सर्वदलीय सरकार से कराने संबंधी प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रस्ताव को खारिज करते हुए विपक्षी नेता खालिदा जिया ने कहा कि बीएनपी पार्टी एक ‘गैर पार्टी तटस्थ कार्यवाहक शासन’ के बगैर चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी।

उन्होंने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि हम चुनाव में उतरते हैं (हसीना के प्रधानमंत्री रहते हुए), तो बीएनपी प्रभावित होगी..आपने लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता खो दी है।’’ जिया ने कहा कि उनकी पार्टी सिर्फ एक ‘गैर पार्टी तटस्थ सरकार’ के तहत चुनाव में उतरेगी।

बीएनपी की 25 अक्तूबर को एक महारैली करने की योजना है ताकि अवामी लीग नीत सरकार पर अपनी मांगों को मनवाने के लिए दबाव डाला जा सके। वह एक गैर पार्टी कार्यवाहक सरकार के तहत चुनाव कराने की मांग कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 22:45

comments powered by Disqus