Last Updated: Friday, March 7, 2014, 19:44

न्यूयॉर्क : आतंकवादी ओसामा बिन लादेन ने 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हमले से छह महीने पहले ही आतंकी कार्रवाई के बारे में संकेत दे दिया था।
समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ के अनुसार के अनुसार ओसामा के दामाद के खिलाफ सुनवाई में एक गवाह साहिम अलवान ने कहा कि 9/11 हमले से छह महीने पहले अलकायदा सरगना ने अपने अमेरिकी ‘सदस्यों’ से कहा है कि ‘इस्लामी भाई’ जेहाद के लिए मरने को तैयार हैं।
अलवान ने बताया कि ओसामा ने कहा था, ‘यह जान जाओ कि हमारे यहां ऐसे भाई हैं जो अपनी जान हथेली पर लेकर चलने का इरादा रखते है।’ जब न्यायाधीश ने पूछा कि ओसामा के कहने का मतलब क्या था तो उन्होंने कहा, ‘उसके कहने का मतलब जान देने से था।’
अमेरिका के सुरक्षा बलों ने ओसामा को मई, 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 7, 2014, 19:44