पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो सकते हैं हमारे सैनिक: ईरान

पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हो सकते हैं हमारे सैनिक: ईरान

तेहरान : ईरान के गृह मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि एक विद्रोही संगठन के कब्जे से अपने जवानों को मुक्त कराने के लिए उसके सुरक्षा पाकिस्तान और अफगान सीमा में दाखिल हो सकते हैं।

अब्दुल रजा रहमानी फाजिल ने सरकारी चैनल से बातचीत में यह बयान दिया। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ दिन पहले जैश-ए-अद्ल नामक संगठन ने ट्विटर पर पांच लोगों की तस्वीर पोस्ट की और दावा किया कि ये ईरानी सुरक्षा गार्ड हैं जिन्हें पाकिस्तान के निकट बंधक बनाकर रखा गया है।

उन्होंने कहा कि ईरान ने पाकिस्तान से इस मामले को ‘मजबूती और गंभीरता से’ ले अथवा ईरान को अफगान एवं पाकिस्तानी सरजमीं पर जाने की इजाजत दे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 19:54

comments powered by Disqus