Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 11:55
लाहौर : पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधक एक अदालत ने मुंबई हमला मामले की सुनवाई 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी। इस मामले में अदालत लश्कर ए तोएबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रही है।
अदालत के सूत्रों ने बताया कि यहां से करीब 80 किमी दूर स्थित गुजरांवाला जिले में मुस्लिम कमर्शियल बैंक के एक बैंकर ने कल इस्लामाबाद की आतंकवाद निरोधक अदालत में गवाही दी कि एक आरोपी ने धन का लेनदेन किया था।
बचाव पक्ष के वकील ने सवाल किया कि यह कैसे साबित किया जा सकता है कि कथित आरोपी ने जिस धन का लेन देन किया था उसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया। अदालत ने मामले की सुनवाई 29 जनवरी तक स्थगित की तथा कुछ और निजी गवाहों को सम्मन जारी किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 23, 2014, 11:55