Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 18:10

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में लाल मस्जिद मामले की सुनवाई कर रही एक अदालत ने पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को आगामी एक मार्च को सम्मन किया है। इस मामले की सुनवाई यहां की अतिरिक्त सत्र अदालत कर रही है। मुशर्रफ के वकीलों ने आवदेन देकर आग्रह किया कि 70 साल के पूर्व राष्ट्रपति को आज की सुनवाई में उपस्थित होने से छूट मिली हुई है।
अदालत ने इस आवेदन को स्वीकार कर लिया और आदेश दिया कि मुशर्रफ आगामी एक मार्च को होने वाली अगली सुनवाई में उपस्थित हों। न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अगली सुनवाई से पहले मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाए। साल 2007 में मुशर्रफ के राष्ट्रपति रहते हुए इस्लामाबाद की लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई की गई थी। आतंकवादियों का सफाया करने के लिए हुई इस कार्रवाई में करीब 100 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 18:08