पाकिस्तान में अफगान तालिबान के तीन नेता रिहा

पाकिस्तान में अफगान तालिबान के तीन नेता रिहा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ सुलह की प्रक्रिया के तहत मुल्ला उमर के एक निकट सहयोगी समेत अफगान तालिबान के तीन नेताओं को चुपके से रिहा कर दिया है।

एक शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘हां, अफगान तालिबान के तीन और नेताओं को रिहा किया गया है। यह मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया का हिस्सा है।’ अफगान तालिबान के प्रमुख मुल्ला उमर के पूर्व सलाहकार मुल्ला अब्दुल अहद जहांगीरवाल, हेलमंड में तालिबान के पूर्व गर्वनर मुल्ला अब्दुल मनन और एक पूर्व सैन्य कमांडर मुल्ला यूनुस को रिहा कर दिया गया है।

यह रिहाई ऐसे समय की गई है जब कुछ ही दिनों पहले अफगानिस्तान शांति वार्ताकारों ने पाकिस्तान का दौरा किया गया था और प्रमुख तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्टों ने यहां तालिबानी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि रिहा किए गए तीनों लोग बहुत महत्वपूर्ण नेता है। पाकिस्तान में नवंबर से अब तक 50 से अधिक तालिबानी कैदियों को रिहा किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 13:15

comments powered by Disqus