Last Updated: Monday, December 2, 2013, 17:34

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान तालिबान के साथ प्रस्तावित बातचीत फिर शुरू करने के करीब पहुंच चुकी है। एक वरिष्ठ मंत्री ने यह जानकारी दी।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूचना मंत्री परवेज राशिद के हवाले से सोमवार को कहा, ‘‘हां, हम लोग तहरीक ए तालिबान (टीटीपी) के साथ बातचीत शुरू करने के करीब पहुंच चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को हमेशा (उनसे) शांति वार्ता शुरू करने का पक्का भरोसा था।’’
उनके इस वक्तव्य से एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि उनकी सरकार टीटीपी के साथ बातचीत शुरू करने के प्रति वचनबद्ध है। राशिद ने कहा कि तालिबान के साथ बातचीत में अगर कोई बाधा होगी तो सरकार उसे दूर करेगी।
सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने तालिबान और पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) अशफाक परवेज कयानी के साथ बातचीत शुरू करने के संबंध में कल विचार विमर्श किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 2, 2013, 17:34