Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 18:17

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र की प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान भारत के साथ मित्रवत एवं सहयोगात्मक संबंधों को लेकर प्रतिबद्ध है।
गणतंत्र दिवस से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए संदेश में शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार मित्रवत और सौहार्दपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ‘हमारा मानना है कि यह हमारे परस्पर हित में है और हमारे क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए आवश्यक है।’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए शरीफ ने कहा, ‘हम आपके बेहतर स्वास्थ्य और प्रसन्नता की तथा भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना करते हैं।’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे गए एक अन्य संदेश में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी गणतंत्र दिवस से पहले अपनी शुभकमानाएं दीं।
उन्होंने कहा है, ‘भारत के लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना करते हैं। दोनों देशों के बीच परस्पर लाभकारी, मित्रवत और सहयोगात्मक संबंध विकसित करने की हमारी हार्दिक इच्छा है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 18:17