Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 15:07
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक व्यक्ति को फेसबुक पर ईशनिंदा वाली सामग्री अपलोड करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने सोशल मीडिया में इस प्रकार की सामग्री के प्रचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। प्रशासन ने कल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह जिले में रजा खराल को फेसबुक पर ईशनिंदा सामग्री साझा करने के लिए गिरफ्तार कर लिया।
खराल के खिलाफ ईशनिंदा का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय मौलवी मौलाना सलीम की शिकायत पर कार्रवाई की है। पंजाब के विधि मंत्री राणा सनाउल्लाह ने बताया कि पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से अपील की गयी है कि वह फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया से सभी आपत्तिजनक और ईशनिंदा वाली सामग्री हटाए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 15:07