दाउद पर मोदी की टिप्पणी से बिफरे पाक के मंत्री

दाउद पर मोदी की टिप्पणी से बिफरे पाक के मंत्री

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने दावा किया कि यदि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो इससे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। साथ ही उन्होंने अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम पर मोदी की हालिया टिपपणी को लेकर उनकी आलोचना भी की।

खान ने एक बयान में कहा कि सबसे पहले मोदी को यह फैसला करना चाहिए कि दाउद कहां रह रहा है। यह बयान मोदी की उस टिप्पणी के मद्देनजर आया है जिसके तहत भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा था कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो वह दाउद को पाकिस्तान से वापस ले आएंगे।

एक सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि खान ने कहा कि भारत में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता का उकसावे वाला और निंदनीय बयान पाकिस्तान के खिलाफ बैर की आखिरी सीमाओं को छू गया है। खान ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि पाकिस्तान दाउद को शरण दे रहा है और वह पाकिस्तानी सरजमीं से अभियान चला रहा है, उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि न तो पाकिस्तान कोई कमजोर देश है ना ही पाकिस्तानी राष्ट्र इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयानों से प्रभावित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान की कोशिशों को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 30, 2014, 10:03

comments powered by Disqus