मुंबई हमले के सरगनाओं को कठघरे में लाए पाक : US

मुंबई हमले के सरगनाओं को कठघरे में लाए पाक : US

मुंबई हमले के सरगनाओं को कठघरे में लाए पाक : USवाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से मंगलवार को कहा कि वह 2008 के मुंबई हमलों के सरगनों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को इंसाफ के कठघरे में लाए।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जैसा राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, मुंबई हमलों के सरगनों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को अवश्य ही इंसाफ के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस तरह के आतंकवादी हमले हम सभी की सामूहिक सुरक्षा पर एक हमला है। हमारी सरकारें वैश्विक आतंकवाद के खतरों से निबटने के लिए नजदीकी से सहयोग कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि मुंबई पर आतंकवादी हमले के पांच साल बाद अमेरिका इस हमले में मारे गए निर्दोषों के शोक में और इंसाफ मांगने में भारत के अवाम के साथ है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘नवंबर के उस भयानक दिन, दुनिया ने दहशत में देखा जब आतंकवादी दुनिया के महानतम शहरों में से एक में छह अमेरिकी समेत सैकड़ों निर्दोष पुरूषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी और घायल कर दिया।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 16:12

comments powered by Disqus