मोदी के पीएम चुने जाने पर पाक PM शरीफ ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

मोदी के पीएम चुने जाने पर पाक PM शरीफ ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक

मोदी के पीएम चुने जाने पर पाक PM शरीफ ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठकइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज वर्तमान क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए प्रशासनिक और सैन्य अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के भारत में आम चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद इस तरह की यह पहली बैठक है।

प्रधानमंत्री आवास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि गृह मंत्री निसार अली खान, सैन्य प्रमुख राहील शरीफ, विदेशी मामले और राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज और आईएसआई प्रमुख जनरल जहीर-उल-इस्लाम सहित अन्य इस बैठक में मौजूद थे।

सेना प्रमुख शरीफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को काबुल के अपने दौरे के बारे में जानकारी दी और उनके साथ अफगान राष्ट्रपति पद के चुनावों के दूसरे चरण के लिए सुरक्षा तथा सीमा समन्वय पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में बलूचिस्तान और कराची की कानून-व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

पाक रक्षा मंत्रालय ने सैन्य बजट बढ़ाने की मांग की

पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य बलों के लिए बजट में इजाफे की मांग की है ताकि नए हथियारों की खरीद की जा सके। बढ़ोतरी की मांग जून महीने में आने वाले नए बजट से पहले के लिए की गई है। यह मांग उस वक्त की गई है जब सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और उर्जा संकट को कम करने की दिशा में अधिक पैसा खर्च करने का प्रयास कर रही है। रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एयर वायस मार्शल अरशद कुदूस ने संवाददाताओं से कल कहा कि नये हथियारों की खरीद के लिए अधिक पैसे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रक्षा बजट का करीब 43 फीसदी कर्मचारियों से जुड़े खर्च पर होता है, जबकि 26 फीसदी अभियानों पर और 10 फीसदी असैन्य कार्यों के लिए होता है। शेष 21 फीसदी उपकरणों की सर्विसिंग और रखरखाव पर खर्च होता है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 21:38

comments powered by Disqus