पाक का भारत के साथ वार्ता बहाली को एक नई रूपरेखा का प्रस्ताव

पाक का भारत के साथ वार्ता बहाली को एक नई रूपरेखा का प्रस्ताव

पाक का भारत के साथ वार्ता बहाली को एक नई रूपरेखा का प्रस्ताव इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारत को नए प्रस्ताव सौंपे हैं, जिनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच ठप द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करने और क्रमश: सभी लंबित मुद्दों का हल करना है।

दैनिक समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार प्रस्ताव भारतीय पक्ष को पाकिस्तानी विदेशी मामलों में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातमी द्वारा गत गुरुवार को सौंपे गए।

समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रस्ताव शरीफ के उस पत्र में शामिल हैं जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पाकिस्तान आमंत्रित किया है। पत्र में दोनों पक्षों के बीच ठप शांति प्रक्रिया को बहाल करने के लिए एक रूपरेखा है।

फातमी पंजाब के मुख्यमंत्री एवं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के छोटे भाई शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाले उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे जिसने इस सप्ताह दिल्ली और भारत के पंजाब राज्य की यात्रा की।

इस रूपरेखा के तहत पाकिस्तान ने दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की एक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि समग्र वार्ता प्रक्रिया फिर से बहाल करने को लेकर मतभेद दूर हो सकें। (एजेंसी)


First Published: Saturday, December 14, 2013, 20:16

comments powered by Disqus