Last Updated: Monday, April 7, 2014, 22:40
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हाल के हमलों में कथित तौर पर शामिल रहे कम से कम 40 चरमपंथी आज अशांत बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के हमले मारे गए।
प्रांतीय सरकार ने बताया कि करीब 10 चरमपंथी शिविर नष्ट कर दिए गए हैं।
फ्रंटियर कोर के मुताबिक 40 चरमपंथी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने कलाट जिले के परोध इलाके में चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता ने डॉन न्यूज को बताया कि अभियान के दौरान 10 सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं।
अभियान में स्थानीय प्रशासन से सहायता प्राप्त सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी लगाई गई है। उन्होंने रॉकेट लॉंचर, हथगोले और अन्य हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किए जाने का भी दावा किया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। इलाके में तनाव छाया हुआ है क्योंकि सुरक्षा बलों और सशस्त्र चरमपंथियों के बीच झड़प जारी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 22:40