पाक तालिबान ने नामित किया नया कार्यवाहक प्रमुख

पाक तालिबान ने नामित किया नया कार्यवाहक प्रमुख

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने हकीमुल्ला महसूद के मारे जाने के बाद असमतुल्ला शाहीन को कार्यवाहक प्रमुख नामित किया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने शनिवार को शहरयार महसूद को कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया था, लेकिन विभिन्न आतंकी धड़ों के बीच चर्चा के दौरान इस पर सहमति नहीं बनी। बाद में शाहीन के नाम पर सहमति बनी।

तालिबान सूत्रों का कहना है कि शाहीन टीटीपी के कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। टीटीपी की शूरा ने खान सैयद उर्फ सजना को संगठन का प्रमुख बनाने पर सहमति बनाई थी, लेकिन गई आतंकी कमांडरों के विरोध करने के बाद इस फैसले को स्थगित कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 10:17

comments powered by Disqus