Last Updated: Friday, April 4, 2014, 21:24

पेशावर : पाकिस्तानी तालिबान ने आज संघर्ष विराम को 10 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया और कहा कि वह सरकार के साथ शांति वार्ता पर आगे की कार्रवाई के बारे में बाद में फैसला करेगा।
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के साथ शांति प्रक्रिया को मजबूत करने के लिहाज से सद्भावनापूर्ण कदम के तौर पर 19 गैर-लड़ाकू तालिबान सदस्यों को रिहा कर दिया था।
समूह के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा कि तालिबान शूरा ने समयसीमा बढ़ा दी है और भविष्य में वार्ता के बारे में फैसला करने के लिए 10 अप्रैल के बाद बैठक होगी।
उन्होंने कहा कि संगठन की मांगों के संबंध में तालिबान अब भी सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है जिसमें गैर-लड़ाकों को रिहा करने की मांग शामिल है। लेकिन संघर्ष विराम की समय सीमा के तीन दिन गुजरने के बाद भी सरकार ने टीटीपी को अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने अपने से जुड़े संगठनों को सरकार तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के खिलाफ सभी तरह की जिहादी गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगाने को कहा है।
एक पेज के बयान में यह भी कहा गया है कि टीटीपी देश के सामने अपनी स्थिति साफ करना चाहता है कि वह बातचीत को लेकर गंभीर है लेकिन सरकार का जवाब उत्साहवर्धक नहीं है। सरकार ने कल 19 गैर-लड़ाके तालिबान सदस्यों को छोड़ने का ऐलान किया था।
गृह मंत्रालय ने कहा कि 2009 में दक्षिण वजीरिस्तान में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से लोगों के पहले बड़े समूह को छोड़ दिया गया है। मंत्रालय ने उनके नाम जारी नहीं किये। उन्हें संदेह के आधार पर या खुफिया रिपोर्टों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 21:24